Friday, April 19, 2024
spot_img

जरूरी खबर! नैनीताल जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों को पोर्टल पर इस तिथि तक करवाना होगा ऑनलाईन डाटा अपडेट

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों के भूमि का विवरण (खसरा संख्या, खाता संख्या) हेतु मुख्य कृषि अधिकारी को हर हाल में 27 जुलाई तक जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा पोर्टल पर अपडेटप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिये। पोर्टल पर डाटा अपलोड की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को प्रतिदिन अनुश्रवण करने के साथ ही रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जनपद के समस्त लाभार्थियों से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक/पटवारी/लेखपाल से सम्पर्क पर अतिशीघ्र अपनी भूमि से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने तथा सत्यापन कराने की अपील की है, साथ ही उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी 01 अगस्त को द्वितीय किस्त जारी होनी है इसलिए सभी लाभान्वित किसान अपना विवरण (खसरा संख्या, खाता संख्या)सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं लेखपाल को देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उन्ही कृषकों के खाते में धनराशि जारी की जायेगी जिसके भूमि का विवरण प्रधानमंत्री किसान निधि के पोर्टल पर अपडेट/ सत्यापित होगा। विदित है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थियों के सम्मुख पोर्टल पर उनके भूमि का विवरण अंकित किये जाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिव चरण द्विवेदी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह यादव व आदि मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे