Sunday, December 10, 2023
spot_img

नैनीताल– पुलिस ने बीते दिनों हुई वाहनों की बैटरी चोरी मामले का लिया खुलासा, चोरी के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल में बीते 15 जुलाई को आयारपाटा वार्ड शेरवुड कॉलेज के निकट से लगभग 15 बैटरी एक साथ चोरी का मामला सामने आया था जिस पर एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा खुलासे को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। उनके द्वारा किए गए ऑपरेशन के चलते बीते रोज बुधवार को दो अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने खुलासा करते हुए बताया वादी प्रकाश जोशी पुत्र स्वर्गीय पूरन चंद जोशी निवासी ड्रम हाउस तल्लीताल द्वारा तहरीर देकर गाड़ी से बैटरी गायब होने की रिपोर्ट लिखाई थी। जिस पर थाना तल्लीताल में अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और  थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सागर के नेतृत्व में पुलिस ने टीमें गठित की गई थी। और जांच मैं तथ्यों के आधार पर बुधवार को दिल्ली से अभियुक्त मौ सगीर उर्फ जिम्बो पुत्र इलियास उम्र 42 वर्ष निवासी बुबरासी थाना बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी-गली नं0 09 हाउस नं0 107 वजीराबाद थाना तिमारपुर जिला दक्षिणी दल्ली। और

चाँद मोहम्मद पुत्र जुगुनू रहमान उम्र 29 वर्ष निवासी CO नाजिम बृजपुरी डी ब्लॉक मकान नं0 57 गली नं0 4, थाना गोकुलपुरी दिल्ली। को गिरफ्तार किया है। और मुख्य आरोपी मोहम्मद आरिफ पुत्र नन्हे खान निवासी हाउस नंबर 396 डीडीए फ्लैट शास्त्री पार्क न्यू सीलमपुर गली दिल्ली वांछित है जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा इस खुलासे का करने वाली टीम को 2500 रुपया प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया वह 15 जुलाई को नैनीताल घूमने आए थे और एक होटल में ठहरे थे और वहां से उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली थी। और घटना को अंजाम देकर कुछ बैट्रीयों को रूसी बाईपास पर एक कलमठ पर छुपा कर चले गए थे अभियुक्तों की निशानदेही पर 10 बैटरीयों को बरामद कर लिया गया है और घटना में शामिल किराए में ली स्कूटी को पूर्व में ही सील कर दिया गया था। इस मौके पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तल्लीताल 

रोहिताश सिंह सागर एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी, नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट, कॉन्स्टेबल संदीप नेगी, चनी राम, शिवराज राणा,अमित कुमार, राजेन्द्र सिंह मेहरा, मब्बू मिया, कुलदीप चौधरी, एसओजी कॉन्स्टेबल दीपक उपाध्याय, भानुप्रताप, कुन्दन कठायत अनिल गिरी शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे