Friday, March 29, 2024
spot_img

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही आतंकी संगठन टीआरएफ ने दी हमले की धमकी

अमरनाथ यात्रा शुरु होने से पहले ही आतंकी संगठन यात्रियों पर हमले की धमकी देने लगें है। जिसको लेकर 22 मई को आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने अमरनाथ यात्रा पर हमले की धमकी दी हैं। टीआरएफ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तीर्थयात्रियों पर हमला किया जाएगा।


मिला धमकी भरा पत्र
अमरनाथ यात्रा शुरु होने से पहले ही यात्रा को लेकर को लेकर आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने धमकी भरा पत्र जारी किया है। पत्र में आंतकी संगठन की ओर से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर निशाना साधा गया है।संगठन का कहना है कि वे यात्रा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन तीर्थयात्री तब तक सुरक्षित हैं जब तक कि वे कश्मीर मुद्दे में शामिल नहीं होंगे। आतंकी संगठन का कहना है कि अगर अमरनाथ यात्रा का इस्तेमाल राजनीतिक और जनसांख्यिकीय लाभ के लिए किया जाता है तो वह सरकार की योजनाओं को सफल नहीं होने देंगे।

जून में शुरु होगी यात्रा

अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को खत्म होगी। 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या पहले से अधिक बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे