Friday, September 29, 2023
spot_img

उग्र होगा जनता का आंदोलन अगर उजडे लोगों के घरः बेहड।

 उधम सिंह नगर जिले में सरकारी जमीन से हटाए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में किच्छा से कांग्रेस के विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा अपने समर्थकों और किच्छा के स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया.. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.. धरने पर बैठे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि सरकार ने किसी भी गरीब को बसाने का काम तो किया नहीं लेकिन बीजेपी सरकार के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोगों के आशियाने को जोड़ने का काम किया जा रहा है.. उन्होंने कहा कि अगर सरकार के द्वारा अपने इस रवैया को ठीक नहीं किया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.. इसके साथ ही उनके द्वारा जिला प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर गरीब लोगों के घरों को तोड़ने के लिए टीम पहुंचेगी तो अब टीम को विरोध का सामना करना पड़ेगा.. आपको बता दें किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों के द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया और केंद्र की मोदी और प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई..।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे