पिथौरागढ़ ::- विजय दिवस के अवसर पर आयोजित क्रॉस कन्ट्री दौड़(ओपन बालक वर्ग) में जगदीश भट्ट ने की जीती हासिल ।
खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास विभाग पिथौरागढ़ के सौजन्य से विजय दिवस के अवसर पर गुरुवार को क्रॉस कन्ट्री दौड़ (ओपन बालक वर्ग) का आयोजन सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।

इस क्रास कन्ट्री दौड़ को मुख्य अतिथि कर्नल चन्द्र बहादुर ,जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, पिथौरागढ़ एवं विशिष्ट अतिथि कै. देवी चन्द अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिग खिलाड़ी तथा अति विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सिंह जेठी अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिग खिलाड़ी ने संयुक्त रूप हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ओपन पुरूष वर्ग 03 किमी. क्रास कन्ट्री दौड़ सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित की गयी जिसमें जगदीश भट्ट(प्रथम स्थान), राहुल सिंह भण्डारी (द्वितीय स्थान) एवं अंकित भट्ट(तृतीय स्थान) पर रहे। बता दे कि दौड़ में कुल 65 प्रतिभागिययों ने प्रतिभाग किया।