Sunday, December 10, 2023
spot_img

आईपीएल के 16 वें सीजन में अबतक भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शीर्ष 3 पर है काबिज़

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन यानी आईपीएल 2023 की बात करें, तो अब तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. वहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक 259 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें, तो यहां इंग्लैंड के मार्क वुड, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफगानिस्तान के राशिद खान के बीच रोचक जंग है. तीनों ने ही अब तक 11-11 विकेट लिए हैं. लेकिन पर्पल कैप अभी आधिकारिक तौर पर वुड के ही पास है. उन्होंने सबसे कम 4 मैच खेले हैं.

ऑरेंज कैप की बात करें, तो फाफ डुप्लेसी ने अब तक 5 पारियों में 65 की औसत से 259 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक ठोका है. स्ट्राइक रेट 173 का है. अन्य कोई बल्लेबाज 250 रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. टॉप-5 में 3 भारतीय हैं. यानी रन बनाने के मामले में भारतीय बैटर आगे हैं. राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे जोस बटलर 244 रन के साथ दूसरे, केकेआर के वेंकटेश अय्यर 234 रन के साथ तीसरे, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 233 रन के साथ चौथे और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 228 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी अब तक 228 रन बना चुके हैं.

वुड का औसत सिर्फ 12 का
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे वुड का बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट है. इकोनॉमी 8 के करीब की है. राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल और गुजरात टाइटंस के राशिद खान दोनों ने 11-11 विकेट लिए हैं. गुजरात के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे 10-10 विकेट ले चुके हैं. ये गेंदबाज टॉप-5 लिस्ट में हैं.

आईपीएल 2023 के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों के 6-6 मैच में 8-8 अंक हैं. नेट रनरेट बेहतर होने के कारण राजस्थान पहले और लखनऊ दूसरे नंबर पर है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे