Friday, April 26, 2024
spot_img

टी-20 सीरीजः तीसरे मैच में भी भारत का दबदबा! आखिरी मुकाबले में 73 रनों से जीती भारतीय टीम, दीपक चाहर ने बल्ले से मचाई धूम

नई दिल्ली। कोलकाता में खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का अंतिम मुकाबला भी भारत ने अपने नाम कर लिया। इस के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। बता दें कि बीते रोज कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया। आखिरी मुकाबले में भारत ने 73 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इस मैच में श्रीलंका सीरीज में अपने बल्ले से कमाल करने वाले दीपक चाहर ने एक बार फिर धूम मचाई और एडम मिल्ने के आखिरी ओवर में 19 रन ठोकते हुए टीम का स्कोर 180 पार पहुंचा दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कप्तान रोहित शर्मा इतने खुश हुए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ही उन्हें सैल्यूट किया। इस मैच में लगातार तीसरा टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इशान किशन के साथ महज 6 ओवर में 69 रन ठोक डाले। इसके बाद कुछ हद तक भारतीय पारी लडखड़ा गई। पहले इशान किशन 29 पर, फिर सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए और ऋषभ पंत ने भी अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा भी अर्धशतक बनाकर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पवेलियन लौट गए। वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने कुछ हद तक पारी को संभाला लेकिन दोनों खिलाड़ी जल्दबाजी में अपना विकेट फेंक गए। इसके बाद हर्षल पटेल ने उपयोगी 18 रन बनाए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे