पिथौरागढ़ ::- सीएचसी मुनस्यारी के द्वारा ब्लांक सभागार मुनस्यारी में बुधवार को आशा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने आशा संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और राज्य एवं भारत सरकार के द्वारा आशाओं को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन राशि एवं मोबल्टी राशि की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धारचूला विधायक हरीश धामी मौजूद रहे।इस अवसर पर विधायक ने आशाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं भूमिका पर बोलते हुए कहा कि आशाये ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही है।