Friday, March 29, 2024
spot_img

बारिश के चलते धनगढ़ी नाले का बढ़ा जलस्तर, नाले में फंसे कई वाहन, देखिए वीडियो….

रामनगर। रामनगर मोहान हाइवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, वहीं नाला पार करने के दौरान कई वाहन नाले के बीच में ही फंस गए। जिन्हें जेसीबी और कर्मियों की मदद से बमुश्किल नाला पार कराया गया। वहीं एसडीएम ने लोगों से जलस्तर कम होने पर ही नाला पार करने की अपील की है।
आपको बता दें कि मानसून सत्र शुरू हो गया है, इन दिनों रामनगर के कई नाले उफान पर आ जाते हैं। वहीं रामनगर का अतिस्वेदनशील धनगढ़ी नाले का जलस्तर भी इन दिनों काफी बढ़ जाता है, जिससे हर साल यहां कई दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश से धनगढ़ी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने नाले के दोनों ओर लगे बेरियर को बंद कर दिया। इसके चलते नेशनल हाइवे 309 पर काफी लंबा जाम लग गया।जलस्तर कम होने के बाद वाहनों को नाला पार कराया गया। इस दौरान नाले में कई वाहन फंसते नजर आये। जिन्हे जेसीबी और प्रशासन कर्मियों की मदद से नाला पार कराया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे