Thursday, March 28, 2024
spot_img

नैनीताल : पुलिस ने गौरा शक्ति एप के प्रति किया जागरूक

नैनीताल ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर चलाये जा रहे महिला सुरक्षा के लिए “गौरा शक्ति” से जोड़ने के जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन अपने-अपने थाना,चौकी क्षेत्रान्तर्गत नगर, मोहल्लों, स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय मॉल तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में महिलाओं, बालिकाओं एवं अन्य सभी आमजनमानस को UTTARAKHAND POLICE APP के “गौरा शक्ति” कीे लाभकारी पहल के बारे में अवगत कराते हुए गौरा शक्ति क्या है, कैसे लाभ प्राप्त करें के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाते हुए रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ-साथ सभी को SOS बटन के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है, सभी में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है।

महिलाओं एवं बालिकाओं को “गौरा शक्ति” में शिकायत करने के बारे में अवगत कराते हुए सुरक्षा कवच का भरौसा दिलाया जा रहा है। कहीं पर भी अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायत “गौरा शक्ति” के माध्यम से निडर होकर दर्ज कराते हुए तत्काल मदद की सुविधा के लिए जानकारी भी दी जा रही है

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे