पिथौरागढ़ ::- देवलथल तहसील के बराबीसी क्षेत्र में रामलीला का मंचन सदियों से किया जा रहा है। वहीं इस साल भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है बाराबीसी क्षेत्र की रामलीला में बीते दिवस धनुष यज्ञ संपन्न हुआ।
वही सोमवार को चतुर्थ दिवस पर सीता स्वयंवर होगा सामाजिक कार्यकर्ता बीपी एलबी सुरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि बीते दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने शिव धनुष तोड़ कर राजा जनक की वेदना दूर की इससे पूर्व लंकापति रावण ने धनुष को जोंयो ही हाथ लगाया उन्हें आकाशवाणी ने धनुष तोड़ने से रोक गया।
पीएलबी सुरेंद्र सिंह बसेड़ा उनका कहना है कि वही आज चतुर्थ दिवस पर भगवान राम और माता सीता का विवाह धूमधाम के साथ किया जाएगा, इस दौरान बीते दिवस के अवसर रामलीला के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत रहे उन्होंने रामलीला के सभी पात्रों का आभार प्रकट किया साथ ही रामलीला मंचन की भूरी भूरी प्रशंसा की।