Sunday, December 10, 2023
spot_img

रुद्रप्रयाग :उत्तराखंड सरकार की बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के विजेताओं को किए गए पुरस्कार वितरित

रुद्रप्रयाग ::- उत्तराखंड सरकार की बिल लाओ, ईनाम पाओ योजना के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। राज्य कर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को माह नवंबर व दिसंबर 2022 के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया।

सहायक आयुक्त राज्य कर श्यामदत्त शर्मा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों,उपभोक्ताओं को खरीददारी पर बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि व्यापारी को बिल जारी करने की प्रवृत्ति को समाप्त करने तथा राजस्व में वृद्धि हेतु राज्य सरकार द्वारा यह योजना लाई गई है। उन्होंने बताया कि पुरस्कार विजेताओं में हरेंद्र सिंह को इयर पाॅड, कविता नौटियाल को स्मार्ट फोन, प्रदीप सिंह को स्मार्ट फोन एवं इयर पाॅड, लाल बाबू शाह को इयर पाॅड तथा विपिन पुरोहित को स्मार्ट वाॅच पुरस्कार वितरित किए गए। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को 200 रुपए से अधिक मूल्य के बिलों को BLIP APP पर अपलोड करना है। जिस पर प्रत्येक माह लाॅटरी के माध्यम से विजेताओं को चयन किया जाएगा तथा माह मार्च, 2023 में मेगा ड्राॅ निकाला जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे