Saturday, December 2, 2023
spot_img

ब्रेकिंगः लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के लालपानी बिट में टस्कर हाथी की मौत, वन महकमे में मचा हड़कंप

कोटद्वार। यहां लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के लालपानी बिट में टस्कर हाथी की मौत होने की खबर से वन महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और हाथी का पोस्टमार्टम किया। रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि मृतक 20 वर्षीय हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और हाथी की मौत के कारणों का पता कर रहे हैं। वहीं इस मामले में आसपास में जांच भी की जा रही है कि किन कारणों के चलते हाथी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब दस बजे घास के लिए जंगल की ओर जाने वाली महिलाओं ने रामपुर में नागदेव मंदिर के समीप एक हाथी का शव देखा। महिलाओं ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद लालपानी चौकी से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सूचना के बाद रेंजर प्रदीप उनियाल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे