नई दिल्ली। ओडिशा के नबरंगपुर जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों को ले जा रही बस अचानक पलट गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है, जबकि 22 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक देर शाम करीब साढ़े सात बजे पापड़हांडी प्रखंड के मोकिया के पास सोरिसपदार गांव में हुआ।
पुलिस के मुताबिक, बस में 45 ग्राम रक्षक (ग्राम राखी) मौजूद थे और वे 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में तैनाती के लिए कोसागुमुडा ब्लॉक जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।