Monday, October 2, 2023
spot_img

फिर करवट बदलेगा मौसम! पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में शुष्क रहेगा मौसम

देहरादून। प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कही-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। गौरतलब है कि चटख धूप खिलने से इनदिनों तापमान में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों में गर्मी का असर भी दिखने लगा है। पहाड़ों की बात की जाए तो यहां मौसम पल-पल करवट बदलता रह रहा है। कहीं-कहीं बादल दिखाई दे रहे हैं तो दिन के समय चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले दो दिन में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। विभाग के अनुसार गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली और कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे