Saturday, September 21, 2024
spot_img

साइबर ठगीः राजधानी दून में ठगों ने दो लोगों से हड़पे पौने दो लाख रूपए! पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

देहरादून। उत्तराखण्ड में साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, पुलिस द्वारा जागरूक किए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपने लाखों रूपए गंवा रहे हैं। ताजा मामले राजधानी दून से सामने आ रहे हैं, यहां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उम्मेदपुर प्रेमनगर निवासी सचिन राणा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर टावर कंपनी का नंबर सर्च किया। जिसमें उन्हें एबीजी टावर कंपनी का फोन नंबर मिला। इसके बाद उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया तो व्यक्ति ने बताया कि वह कंपनी का अधिकारी है। आरोपित ने 12 मार्च 2022 को टावर लगाने के लिए एग्रीमेंट करते हुए अप्रुवल लेटर उनके वाट्सएप नंबर पर भेजा। इसके बाद विभिन्न किश्तों में उनसे 81 हजार रुपये ले लिए लेकिन टावर नहीं लगाया। वहीं दूसरे मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी के बेटे से 93 हजार रुपये ठग लिए। कालीदास रोड निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा दुबई में कार्यरत हैं। उसके पेटीएम वालेट में कुछ समस्या चल रही थी। 17 मार्च को उनके बेटे ने इंटरनेट मीडिया में पेटीएम का कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा। इस दौरान उक्त नंबर पर फोन करने पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पेटीएम का कास्टमर केयर अधिकारी बताया। उसने समस्या का समाधान करने के लिए मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। इसके बाद उनके दो खातों से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की और बाद में उनसे 93 हजार रुपये निकाल लिए।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे