Saturday, September 21, 2024
spot_img

सहकारिता बैंक भर्ती प्रक्रिया में धांधली, जांच की आंच में कई लोग संदेह के घेरे में

देहरादून। सहकारिता में हुए भर्ती घोटाले को लेकर जांच की जा रही हैं। जांच की आंच में कई लोग संदेह के घेरे में देखे जा रहे हैं। गठित जांच कमेटी ने बीते रोज देहरादून के कोऑपरेटिव बैंक को सीज कर दिया था। वही जब बैंक को खोला तो लंबे समय तक दस्तावेज खंगाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई अधिकारी और नेता सम्मिलित हैं। भर्ती प्रक्रिया में पाया गया था कि एक ही घर से कई लोग चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात कर दिए गए थे। इसको लेकर उत्तराखंड क्रांति दल भी मुखर दिख रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि सचिव महाप्रबंधक सुश्री वंदना श्रीवास्तव को सेवा विस्तार दिया गया जबकि वह कई मामलों में दागदार रही है। उन्होंने कहा कि पहले बैंक के सचिव, डायरेक्टर, और अध्यक्ष को हटा कर किसी दूसरे जगह तैनात कर देना चाहिए। साथ कहा को दोषी पाए जाने पर घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि मामले में अभी जांच चल रही है और मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी दोषी नहीं पाया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे