Friday, June 2, 2023
spot_img

अल्मोड़ा : एसएसपी रचिता ने जनपद पुलिस की कमान सम्भालते ही महिला सुरक्षा को रखा अपनी प्राथमिकता में

अल्मोड़ा ::- एसएसपी रचिता जुयाल द्वारा महिला सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए महिला चीता मोबाईल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

नगर के लिए महिला चीता का गठन किया गया है, जो महिलायें अपनी शिकायत को लेकर थाने नही जाना चाहते, वो अपनी समस्याओं को निसंकोच महिला चीता कर्मियों को बता सकें।

महिला चीता मोबाईल में नियुक्त महिला कर्मियों को निर्देशित किया गया हैं कि लगातार गश्त में रहेंगी, महिलाओं की शिकायत पर तत्काल उनकी शिकायतो का निवारण करेंगी ।

जल्द ही जनपद के अन्य थानों में भी महिला चीता मोबाईल को नियुक्त किया जायेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे