Saturday, April 20, 2024
spot_img

हल्द्वानी : शादी बारात के सीजन में यातायात व्यवस्था बनाने मे सहयोग करें बैंक्वेट हॉल प्रबंधक-एसएसपी

हल्द्वानी ::- शादी बारात के सीजन में यातायात व्यवस्था बनाने मे सहयोग करें बैंक्वेट हॉल प्रबंधक, एसएसपी नैनीताल ने सभी बैंक्वेट हॉल,बैंड प्रबंधकों व संचालकों की मीटिंग लेकर की जिम्मेदारी तय।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शनिवार को कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में हल्द्वानी, बनभूलपुरा, काठगोदाम, मुखानी क्षेत्र के समस्त बैंक्वेट हॉल प्रबंधकों, डीजे संचालकों, बैंड बाजा संचालकों के साथ आगामी शादी समारोह में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक की गई। जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

– समस्त संचालकों को हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की गई।

– बैंकट हॉल प्रबंधकों को बताया गया कि वह अपने बैंकट हॉल में निर्धारित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें, यदि किसी के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है तो वह किसी अन्य स्थान में पार्किग व्यवस्था कराएंगे। अन्यथा पुलिस द्वारा नोटिस भेजकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

– बैकट हॉल प्रबंधक अपने बैंकट हॉल के पार्किंग स्थल, हॉल के अंदर और चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए। इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जायेगा और सीसीटीवी न लगे होने की दशा में चलानी कार्यवाही की जायेगी।


– बैंक्वेट हॉल व बैंड संचलक यह सुनिश्चित करें कि 10ः00 बजे से पहले बारात को बैकेट हॉल में आ जाय जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे। साथ ही अपने एक वॉलंटियर को रेफलेक्टर व ड्रेस के साथ रोड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रबंध करेंगे।

– बैंकेट हॉल प्रबंधक, हॉल में कार्य कर रहे कैटरिंग, डीजे, बैंड संचालक और सदस्यों का सत्यापन करवा लें। सत्यापन न करने वाले प्रबंधकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

– डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह समय 10ः00 बजे के बाद किसी भी कीमत में डीजे नहीं बजाएंगे तथा न्यायालय की गाइडलाइन का कोठरता से पालन करेंगे।


– बैंड बाजा संचालक, बारात को रोड के एक किनारे से तथा दोनों किनारों में रस्सों की सहायता से बारात को आगे ले जाएंगे जिससे यातायात सुचारू रहे तथा किसकी प्रकार का हादसा न होने पाये।

– बारातों में चलने वाले बैंण्ड ट्रॉली को बंद किए जाने के लिए बैंड बाजा संचालकों द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिस संबंध में एसपी यातायात नैनीताल द्वारा उन्हें अपने एसोसिएशन के माध्यम से लिखित प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष देने के लिए कहा गया और पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करने के लिए भी आश्वस्त किया गया।

– डीजे संचालकों के द्वारा बताया गया कि शादी समारोह में लड़के एवं लड़की पक्ष से मेहमानों के द्वारा 10ः00 बजे के बाद डीजे चलाने का दबाव बनाया जाता है जिससे लड़ाई झगडे होते हैं। इस प्रकार की गतिविधि होने पर संचालकों को तत्काल डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचित करने को कहा गया।

– बैंड बाजा संचालकों से अपील की गई कि आतिशबाजी करने से पूर्व अग्निशमन इकाई से उक्त संबंध में परमिशन लेना अनिवार्य है।

– बैंकट हॉल व बैंड बाजा संचालक दोनों पक्षों के साथ बात करलें की किसी भी प्रकार से कोई हर्ष फायर, गन फायर नहीं करेगा यदि इस प्रकार की कोई गतिविधि पाई जाती तो संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

– बैंकट हॉल मैं होने वाली शादी समारोह की सूचना संबंधित थाना/चौकी को देने की जिम्मेदारी बैंकेट हॉल प्रबन्धकों की होगी।

– किसी भी शादी समारोह में छोटे बच्चों से कैटरिंग का काम करना, बैंण्ड ट्रॉली खिंचवाना, सामान उठाना, बैंड बाजों की लाइट उठाना आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। यदि किसी भी संचालक के द्वारा इस प्रकार का कार्य करवाया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

– बारात बैंकट हॉल से 700 मीटर पूर्व दूरी से ही प्रारंभ होगी जिससे यातायात बांधित न हो तथा आवागमन सुचारु रहे।

– यदि बारात में सड़क पर किसी व्यक्ति द्वारा शराब पीकर डांस कर यातायात प्रभावित किया जाता है या फिर किसी प्रकार की हादसा होता है उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बैण्ड/बैंक्वेट हाल संचालकों की होगी।


इस दौरान बैठक में डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, आदर्श कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर नैनीताल, विजय मेहता वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, जगदीश नेगी चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव, प्रीति उपनिरीक्षक महिला उपनिरीक्षक प्रीति चौकी प्रभारी आरटीओ, निरीक्षक अमित जोशी महेंद्र राज चौकी प्रभारी दूंमवाढूंगा, उप निरीक्षक मनोज कुमार थाना काठगोदाम, हल्द्वानी शहर के बैंक्वेट हॉल, बैंड बाजा, डीजे संचालक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे