नैनीताल ::- पीसी गोरखा, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड द्वारा पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-
– एससी,एसटी एक्ट के अभियोगों की विवेचना समय से पूर्ण कर ली जाय।
– विवेचनाधिकारी निष्पक्ष और ईमानदारी से विवेचना करें।
– पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु अविलंब कार्यवाही की जाय।
– लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें।
– वर्ष 2021 के एससी,एसटी एक्ट में पंजीकृत अभियोगो में शतप्रतिशत आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए कार्यवाही करें।
-यह भी सुनिश्चित किया जाय कि एससी,एसटी अधिनियम का दुरुपयोग न होने पाए।
– एससी/एसटी के मामलों में शीघ्र विधिक कार्यवाही की जाय।
इस दौरान बैठक में डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम,ट्रैफिक नैनीताल, हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर, राहुल कुमार आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सीएस कन्याल वाचक एसपी क्राइम,ट्रैफिक नैनीताल, नरेश कुमार (पीआरओ उपाध्यक्ष एससी आयोग) आदि मौजूद रहे।