ITBP SI Recruitment 2022: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर (Overseer) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आईटीबीपी इस भर्ती के तहत ग्रुप-बी, नॉन गजटेड (नॉन-मिनिस्टीरियल) एसआई पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 14 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी एसआई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं।
आईटीबीपी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा-
आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान में कुल 37 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से 32 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और 5 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं।
आईटीबीपी एसआई भर्ती में आयु सीमा – इस भर्ती के लिए आवेदन की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क :
आवदेन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 200 रुपए देना होगा। एससी-एसटी, महिला अभ्यर्थियों और एक्स सर्विसमैन को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
आईटीबीपी एसआई भर्ती आवेदन योग्यता- अभ्यर्थियों को मैट्रिक पास होने के साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी होना चाहिए।