Wednesday, December 6, 2023
spot_img

नैनीताल :UPWWA परिवार ने मकर संक्रांति पर्व पर पारम्परिक परिधानों में सजकर रंगारंग कार्यक्रमों से मचाई धूम

नैनीताल ::- डॉ. अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड की प्रेरणा,मार्गदर्शन में उपवा जिलाध्यक्ष नैनीताल हेमा बिष्ट द्वारा 15 जनवरी को उत्तराखंड के लोक पर्व पर घुघुतिया,मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद के साथ- साथ विभिन्न पकवान प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन उ.नि कुमकुम धानिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं द्वारा पारंपरिक कुमाऊनी परिधान में कुमाउनी गणेश वंदना के साथ किया गया। वहीं महिलाओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अपने-अपने नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। बैलून ब्लास्टिंग एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं,बच्चों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग कर खूब धूम मचाया। महिलाओं द्वारा तिल – गुड़ के लड्डू मेकिंग प्रतियोगिता में लड्डू व घुघुतिया व अन्य पकवान बनाकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।



प्रतियोगिता में विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में बीना रावत, भावना पांडे सहित अन्य पुलिस परिवार के महिलाएं व बच्चे सहित अन्य पुलिस कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे