पिथौरागढ़ ::- युवक की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके पर्सनल फोटोग्राफ वायरल करने वाली युवती के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कोतवाली पुलिस ने कराया 41(क) सीआरपीसी का नोटिस तामील।
जिले के लिन्ठ्यूड़ा निवासी एक युवक ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई महीनों से उसकी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर पर्सनल फोटोग्राम वायरल किये जा रहे है। जिससे उसकी समाज में छवि खराब हो रही है तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 66(सी ) IT एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आई युवती निवासी धारचुला को धारा 41 क सी आरपीसी का नोटिस तामील कराया गया तथा उक्त मामले में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में लिया गया । अभियुक्ता को समय से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी ।