नैनीताल ::- राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार को विशेष शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई। स्वयंसेवियों ने गोद लिए हुए गांव नारायण नगर, पिटरिया एवं गैरीखेत,अघोड़ा में अशिक्षा एवं बेरोजगारी को लेकर सर्वेक्षण करवाया । जिसमे सर्वेक्षण के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का भी ब्योरा लिया गया। तत्पश्चात दिन के लंच के बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयंसेवियों ने आज के विषय भारत में हो रही जी 20 की विभिन्न बैठकों के बारे में प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश लोहनी तथा कविता नेगी एवं सहयोग महेंद्र, बद्री एवं राधिका द्वारा किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पीआर पटेल, एएस बिष्ट, प्रतिभा आर्या, सुमित किमोठी,नवनीत मिश्रा, अंजलि प्रसाद, जया बोहरा, सुभाष पांडे, कमल किशोर, जानकी बिष्ट तथा लेनिन पंत का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।