Saturday, May 11, 2024
spot_img

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का इलाज के दौरान निधन, आज सुबह चुनावी सभा के दौरान लगी थी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का इलाज के दौरान निधन हो गया है । समाचार एजेंसी एएनआई ने जापानी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है । आपको बता दें की आज सुबह एक चुनावी सभा के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई थी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शिंजो आबे पर फायरिंग उस वक्त की गई, जब वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फायरिंग की आवाज हुई और आबे अचानक गिर पड़े।
जिन्हें आनन फानन में नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।


पुलिस ने हमले वाली जगह से 42 साल के एक हमलावर को गिरफ्तार किया है उसके पास से गन बरामद हुई है। हालांकि अब तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है, पुलिस पकड़े गए हमलावर से पूछताछ कर रही हैं।
आपको बता दें की जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर शिंजे नारा शहर में कैंपेनिंग कर रहे थे। सड़क पर एक छोटी सी सभा थी, जिसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल थे। इस बीच जब आबे भाषण देने आए तो पीछे से एक हमलावर ने उन्हें गोली मार दी, जिसमे उनकी मौत हो गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे