नैनीताल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता शुभम कुमार मोहित कुरई व संतोष कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने ऑनलाइन पंजीकरण के सम्बंध में कुविवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को छात्र नेता शुभम कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों ने कुलसचिव को अवगत कराया कि कुविवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो गया है। बताया कि कई विद्यार्थियों ने तय समयावधि में पंजीकरण नही कराया है और अब उन्हें प्रवेश लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों के हित को देखते हुए कुलसचिव से शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया।
इस दौरान मोहित कुरई, संतोष कुमार , पंकज,हर्षित,अभिनव,सुशील मुकुल , अक्षत , आशुतोष, मंजीत विशाल आर्य समेत अन्य छात्र मौजूद रहें।