कोलकाता। मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। ईडी ने इस मामले को लेकर कोलकाता में एक व्यापारी के 6 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई। इस दौरान अधिकारियों को इन ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ईडी अधिकारियों की एक टीम ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में कारोबारी नासिर खान के परिसरों में छापा मारा जहां से टीम ने सात करोड़ रुपये नकद और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।
कारोबारी के आवास पर ईडी की छापेमारी के बीच इलाके में केंद्रीय बलों को भारी मात्रा में तैनात किया गया है। यह तलाशी उन कारोबारियों पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है जिन पर ईडी को धनशोधन में शामिल होने का संदेह है।