पिथौरागढ़ ::- जुलाघाट से जौलजीबी को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण न होने से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीण।
कनालीछिना विकासखंड के जुलाघाट से जौलजीबी को जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण न होने से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए। सड़क मार्ग पर डामरीकरण की मांग की है। वही स्थानीय निवासी समाजिक कार्यकर्ता जगत सिंह कठायत का कहना है कि तल्लाबगड़ क्षेत्र की सड़क जो जौलजीबी से जुलाघाट को जोड़ती है। जिसमे आये दिन हजारों लोग इस सड़क मार्ग से आवाजाही करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य हैं कि इस सड़क मार्ग पर डामरीकरण न होने से क्षेत्र के लोगों को जान जोखिम में डालकर मजबूरन आवाजाही करनी पड़ती है।